Wednesday, 10 August 2016

Current Affairs (10-Aug-2016)

1. इरोम शर्मिला ने 16 साल से जारी अनशन तोड़ा

    Image result for Irom Sharmila ends 16-year-long fast
  • मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला (44) ने बीते 16 वर्षों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) 1958 के खिलाफ जारी अपना अनशन तोड़ दिया। उन्हें 10,000 रुपये के बॉंड पर जमानत दी गई। 
  • हालांकि 23 अगस्त को अदालत में उनका पुन: परीक्षण किया जायेगा।
  • शर्मिला ने घोषणा की है कि वह 2017 में मणिपुर विधानसभा चुनाव लडेगी।

2. सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महाराष्‍ट्र का भारत छोड़ो आंदोलन 2 शुरू

  • महाराष्‍ट्र सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन की प्‍लेटिनम जुबली समारोह मनाने के दौरान विभिन्‍न तरह की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ तथा स्‍वराज को सुराज में बदलने के लिये भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्देश्य राष्‍ट्र में फैले भ्रष्‍टाचार, किसानों की आत्‍महत्‍या की समस्‍या, कुपोषण जल बर्बादी, आतंकवाद और सामाजिक बुराइयों व नशे को मिटाना है। 

 

3. एप्पल ने टूरी कंपनी खरीदी

  • एप्पल ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्टार्ट-अप कंपनी टूरी खरीद ली है।
  • टूरी मशीन लर्निग एप्लिकेशन को आसानी से मापने के लिए टूल्स का निर्माण करती है।
  • इस कदम से एप्पल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी    कंपनियों     माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व अमेजन का सामना कर सकेगी

4. रैंडस्टेड ने जॉब पोर्टल मॉन्स्टर का अधिग्रहण किया

  • एम्स्टर्डम स्थित मानव संसाधन सलाहकार फर्म रेंडस्टेड होल्डिंग्स ने घोषणा की है कि वह 429 मिलियन अमरीकी डालर में जॉब पोर्टल मॉन्स्टर का अधिग्रहण कर रही है।
  • अधिग्रहण के बाद, मॉन्स्टर अपने ब्रांड नाम के साथ एक अलग इकाई के रूप में काम करेगी।
  • रेंडस्टेड द्वारा इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सौदा पूरा करने की उम्मीद है।

5. दिनेश कुमार खारा एसबीआई के प्रबंध निदेशक नियुक्त

  • दिनेश कुमार खारा को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खारा को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया है। उनके कामकाज की समीक्षा के बाद कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • वह फिलहाल एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं।
  • अशोक कुमार गर्ग तथा राज कुमार वर्मा को क्रमश बैंक आफ बड़ौदा तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक ईडी नियुक्त किया गया है।
  • गोपाल मुरली भगत तथा हिमांशु जोशी को क्रमश कारपोरेशन बैंक तथा ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स का ईडी नियुक्त किया गया है।

6. के एम हनुमंथारयप्पा केन्द्रीय रेशम बोर्ड के नए चैयरमेन नियुक्त

  • के एम हनुमंथारयप्पा को तीन साल की अवधि के लिए कपड़ा मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय रेशम बोर्ड का नया चैयरमेन नियुक्त किया गया है।
  • वह केन्द्रीय रेशम बोर्ड के 25वें चैयरमेन हैं।
  • वह एक बुनकर है और एन एस बिस्सेगोडा का स्थान लेंगे।

 

 

7. पवन मुंजाल हीरो मोटो कार्प के सीएमडी, सीईओ पद पर फिर से नियुक्त

  • दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटो कार्प ने पवन मुंजाल को चेयरमैन, प्रबंध निदेशक सीएमडी तथा सीईओ फिर से पांच साल के लिये नियुक्त किया है। मुंजाल का मौजदा कार्यकाल इस साल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था।
  • साथ ही कंपनी के परिचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख विक्रम कासबेकर को पदोन्नत कर निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।
  • इन दोनों के अलावा कंपनी ने नीरजा शर्मा को कंपनी सचिव व मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है। 
 

8. अभिजीत ने जीता राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब

  • ग्रैंडमास्टर व पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप खिताब कायम रखा। उन्होने 2015 में भी यह खिताब जीता था।
  • यह 20वीं राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप थी व श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित हुई।
  • अंतरराष्ट्रीय महिला मास्टर तानिया सचदेव ने भी स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। सीनियर वर्ग के सभी पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते।
  • ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन और दीप चक्रवर्ती को ओपन वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त हुए।

9. योगगुरु टीकेवी डेसीकाचर का निधन

  • प्रसिद्ध योगगुरु टीकेवी डेसीकाचर का 8 अगस्त 2016 को चेन्नई में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।
  • उन्हें योगाभ्यास को स्वास्थ्य लाभ एवं थेरेपी बनाने का श्रेय जाता है।
  • वर्ष 1976 में उन्होंने कृष्णमचार्य योगा मंदिरम की स्थापना की जिसमें 1000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

0 comments:

Post a Comment